Saturday, December 13, 2008

एक बार फ़िर

मुंबई में आंतकवादी हमलो ने एक बार फ़िर देश में आंतक की जड़े कितनी मजबूत है ये दिखा दिया है और हमेशा की तरह इसके लिए कितने तैयार थे ये तो पूरी दुनिया कोई ही पता चल गया......खैर इन हमलो कोई बात अगर मोटे तोंर पर आई है तो वो है .....हमारी खुफिया एजेंसियों की नाकामी.........एक बार फ़िर पड़ोसी देश ने अपना काम कर दिया लेकिन एक बार फ़िर जांच का हवाला देकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम सियासत के नुमायिंदे नही कर पाए......देखते ही देखते.....शिवराज पाटिल.....आर आर पाटिल के नीचे से सियासत की गद्दी ऐसे निकली जैसे......गधे के सिर से सींग.......ये तो होना ही था पहले तो अपने काम पर धयान नही दिया......फ़िर बयानबाजी से बाज़ नही आए...



१.ऐसा नही है इतने बड़े शहर में एक आध हादसा हो जाता है.......आर आर पाटिल।

२.हमे पहले से इस बात की जानकारी थी की...समुंदरी रास्ते से कोई हमला हो सकता है...शिवराज पाटिल


जब इतने बड़े हादसे के बाद इस तरह के बयान आयेंगे तो ये तो ऐसा हो गया जैसे किसी के जले पर नमक छिडकना....लेकिन इतने अनुभवी नेताओ को इसकी जानकारी कहा........वो तो बस इंतजार करते रहते है किसी और घटना का.........लेकिन मुंबई हादसों ने जो सबसे बड़ा काम किया वो तो ये था की......सोयी हुयी जनता को जगा दिया.....


हर बार की तरह नेताओ ने अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए पैसो को और दिखावे का सहारा लिया......इन हादसों में मरने वाले लोगो के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा कर डाली.......लेकिन हर बार ये नेता भूल जाते है की प्यार को पैसो से नही तौला जा सकता......

http://in.youtube.com/watch?v=x4IpW9lNhSM
लेकिन इस बार इन नेताओ की एक न चली.....किसी को घर से बेईज्ज़त करके निकाला गया तो किसी से जनता का आक्रोश नही संभाला गया तो भीघी बिल्ली की तराह भागते दिखे.............


लेकिन इन हादसों ने एक बार फ़िर कई घरो के चिराग बुझा दिए.....कई माँ कऐ लाडले अपने देश की रक्षा की खातिर शहीद हो गए.......मैं उन लोगो को शत शत प्रणाम करता हु जो इस देश की खातिर अपनी जान देने से भी नही घबराते...जय हिंद

Friday, December 5, 2008

वो भी थी उस गरीबी का कभी हिस्सा


मैं नेशनल न्यूज़ चैनल के एक प्रोग्राम् आँखों देखी में बतौर सवान्दाता काम करता हु। ऑफिस से निकलने के बाद मैं शिवाजी ब्रिज(सीपी) से लोकल ट्रेन अपने घर जाने के लिए पकड़ता हु। उस दिन शुकरवार था, काम ज्यादा था नही तो मैं जल्दी ही घर के लिए निकल गया....ट्रेन पाँच बजकर चालीस मिनट की थी.......मैं जब रेलवे स्टेशन पंहुचा तो उस वक्त केवल चार बजकर तीस मिनट हुए थे .....तो मैंने इधर उधर घुमाने की सोचा और मैं चल दिया.....लेकिन दुसरे ही मिनट मैंने सोचा की रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म पर ही बाकी टाइम बिताया जाए.......मैं प्लेटफोर्म पर पंहुचा सभी अनजान चेहेरों के बीच मैं एक ऐसा चेहरा तलाश कर रहा था जो मुझे जानता हो क्यूंकि उसी ट्रेन से काफ़ी लोग मेरे शहर पहुचते है.......लेकिन मुझे वो चेहरा दिखा नही...खैर मैं प्लेटफोर्म एक कोने से दुसरे कोने के चक्कर काटने लगा .......टाइम जैसे कट ही नही रहा था....आती जाती ट्रेनों को देख रहा था ....कभी कोई वातानुकूलित डिब्बा आता तो अपने चेहरे को उसमे देखने लगता.....टाइम धीरे-धीरे कटने लगा......प्लेटफोर्म पर भीड़ बदने लगी........अभी मैं मुंबई में आतंकवादियों दुवारा हुई घटना के बारें में और प्लेटफोर्म पर न क बराबर दिखने वाली सुरक्षा क बारें में सोच ही रहा था.....अचानक मेरे कानो में किसी के बहुत बहुत तेज़ तेज़ बात करने की आवाज़ आई......मैंने उस तरफ़ नज़र घुमाई तो वंहा कुछ औरतो का समूह बना हुआ था जो आपस में बात कर रही थी......लेकिन दुसरे ही पल उसमे से एक अधेड़ उम्र की औरत कुछ बड़ बढाते हुए पानी लेने आई............... पहले तो वो मुझे उन्ही औरतो में से एक लगी लेकिन जब वो अकेले में भी कुछ बोलती रही तो मुझे समझ आया की ये उनमे से नही है........वो कुछ बोल रही थी लेकिन मैं काफी दूर खडा था इसलिए समझ नही आ रहा था......फ़िर मैं धीरे-धीरे उससे नज़र बचाते हुए उसके पास गया लेकिन उससे थोड़ा दूर ही खड़ा रहा की ये सोच कर कंही मानसिक रूप से बीमार ये औरत मेरे पीछे न पड़ जाए......वो कुछ कह रही थी की अमीरों का कोई ईमान नही होता अपना पेट भरना जानते है बस.......चाहे फ़िर गरीब की खाल ही क्यों न बेचनी पड़े......उसकी बातों से ऐसा लग रहा था....जैसे किसी घटना से इसके दिमाग पर गहरा असर पड़ा है..........मैं चाय वाले के पास अपने कोहनी की टेक लगाकर खड़ा हो गया......उसने पानी पिया और फ़िर वो चाय वाले क पास आकर उससे चाय माँगने लगी.........वो काफी भूखी भी लग रही थी.........चाय वाले ने उसको फटकार कर वंहा से भगाना चाहा.......वो वंहा से जाने लगी लेकिन मुझे लगा की उसको भूख लगी है तो मैंने चाय वाले को कहा की उसको चाय दे दे........वो वापिस आई और चाय पीने लगी मैंने उसको एक बिस्कूट भी दिला दिया .......वो वही बैठकर चाय पीने लगी मैंने सोचा कंही ये और कुछ न माँगने लगे इसलिए मैंने वंहा से चल दिया। .....लेकिन इससे पहले की मैं कुछ आगे बढता वो बोली......बेटा कभी अमीर मत बनना......अमीर के पास पैसा तो होता है लेकिन दिल नही.......फ़िर अचानक से वो कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी को बुरा भला बोलने लगी........वो कहने लगी राजीव गाँधी की मौत पर उसको अफ़सोस नही हुआ वो तो हस रही थी......आज राजनीति में बहुत बड़ी हो गई है उसके नाम का इस्तेमाल करती है.....अब उसको याद नही आती.....लेकिन मैं बेटा रोई थी अपने पति की मौत पर .........दिल्ली सरकार ने हमारे हाथ काट दिए.....हरी हरी बस चला दी.....मेट्रो चला दी अचानक ही वो दिल्ली सरकार पर भड़क उठी......मुझे कुछ अजीब लगा मुझे लगा शायद इसके पति के मौत का इसको सदमा लगा है......मेरे कदम वही रुक गए आगे की बात जानने के लिए......मैं अभी उस औरत से बात करने के लिए झुका ही था.......की सामने से मेरे सामने इऍमयु (लोकल ट्रेन ) आ गई और वो औरत बड़ी तेज़ी से उठकर उसमे चढ़ गई..........जैसे ही वो उसमे चढ़ गई...........इस बार वो रो रही थी.........गेट पर ही बैठी थी.....ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ चल दी......और मैं खड़ा खड़ा उसका रोता हुआ चेहरा देख रहा था.....बाकी वंहा खड़े कुछ बच्चे जिनके कपड़े काले पड़ चुके थे.........शायद वो वही रेलवे स्टेशन पर रहते थे..........उसको पागल पागल कहकर चिडा रहे थे............लेकिन वो भूल गए थे की वो भी थी उस गरीबी का ही हिस्सा ।